Kapil Sharma Visits Vaishno Devi Temple: कॉमेडियन कपिल शर्मा कॉमेडियन हाल ही में मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे. जहां कपिल के साथ उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ, बेटी अनायरा और बेटे त्रिशान भी नजर आए. यहां से कपिल और उनके परिवार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह हैं.
वायरल हो रही इन वीडियो में कपिल शर्मा माता की भेंटे गाते नजर आ रहे हैं. सप्तमी के दिन कपिल शर्मा ने अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई. कपिल ने न सिर्फ यहां मां वैष्णो का आशीर्वाद लिया, बल्कि आराधना करते हुए भजन कीर्तन भी किया.
इस दौरान कपिल ने 'आशा' फिल्म का 'तूने मुझे बुलाया' समेत कई भजन भी गाए. भक्ति में डूबा कपिल शर्मा का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने कॉमेडियन-एक्टर के पूरी भक्ति के साथ भजन गाने की तारीफ की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की होस्टिंग को लेकर सुर्खियों में है. 30 मार्च को शुरू हुए इस शो में सुनील ग्रोवर के साथ कपिल की मेहमानों के साथ मस्ती काफी पसंद की जाती है.
ये भी देखें : Rubina Dilaik: बेटियों के जन्म के बाद रातों को उठकर रोती थीं रुबीना, पति अभिनव ने ऐसे दिया साथ