Kapil Sharma Singing Debut: कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa ) के साथ 'Alone' नाम के म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार्स ने रविवार को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका पहला पोस्टर शेयर किया. 'अलोन' से कपिल अपनी सिंगिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं. 9 फरवरी को रिलीज़ होगा.
रंधावा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हम आपके साथ अलोन को शेयर करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं. कपिल शर्मा के डेब्यू सॉन्ग को सुनने के लिए दुनिया इंतजार नहीं कर सकती. ये गाना 9 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज होगा.'
कपिल शर्मा ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जल्द आ रहा है आपके नजदीकी यूट्यूब चैनल पर.' पोस्टर शेयर करने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपना एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं और दोनों को खूब बधाई दे रहे हैं. इस पोस्ट पर सिंगर मीका सिंह ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'क्या बात है. एक फ्रेम में दो रॉकस्टार'. इसके अलावा रैपर बादशाह और राघव सच्चर ने भी कपिल शर्मा के पोस्ट पर कमेंट किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कपिल शर्मा 5 साल बाद नंदिता दास की 'ज़विगेटो' के साथ फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Deepika Padukone चेहरा छिपा कर 'Pathaan' पर फैंस का रिएक्शन देखने पहुंची, सामने आया वीडियो