Kapkapi Motion Poster: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है, इस बार दोनों फिल्म 'कपकपी' में हंसाने के साथ-साथ डराने आ रहे हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म के मोशन पोस्टर में कुछ डरावने दृश्यों के साथ एक कॉमेडी टच भी है.
फिल्म के पोस्टर कास्ट के साथ-साथ आत्मा जी दर्शन दो ना टैगलाइन भी लिखी है. जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में आत्माओं का भी एक अहम किरदार होगा.
इस हॉरर कॉमेडा का डायरेक्शन संगीत सिवन ने किया है. 'कपकपी' को जयेश पटेल के ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
श्रेयस तलपड़े ने 'कपकपी' को लेकर रिएक्ट भी किया. उन्होंने कहा, 'कपकपी एक अलग फिल्म है. जहां आजकल, कई थ्रिलर, डार्क या देशभक्ति वाली फिल्मों का चलन बढ़ गया है तो हम एक वास्तविक हॉरर कॉमेडी फिल्म लाए हैं. जो फैंस को हंसा हंसा के लोट-पोट कर देंगे.'
फिल्म में तूषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के अलावा फिल्म में सोनिया राठी, सिद्धी इदनानी, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी, दिनेश शर्मा और अभिषेक कुमार समेत कई शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं.
श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की पिछली फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, ऐसे में 'कपकपी' से भी उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
ये भी देखें : Nayak 2: क्या नहीं बन रहा है अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' का सीक्वल, मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट