Karan And Drisha Wedding First Look And Dharmendra Dance: सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) की बेटे करण देओल (Karan Deol) कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है. अब करण देओल ने द्रिशा आचार्य के साथ शादी कर ली है. जिसका फर्स्ट लुक सामने आया है. शादी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. करण देओल बरातियों के साथ घोड़ी पर सवार होकर द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के घर पहुंचे थे. वहीं करण देओल की बारात में उनके दादा और बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) डांस करते हुए दिखाई दिए.
क्रीम कलर की ड्रेस में करण और लाल रंग के लहंगे में द्रिशा ने सभी फैंस के दिल को लूट लिया है. दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे है. अब फैंस भी सोशल मीडिया पर इस कपल को खूब बधांइयां दे रहा है.
सोशल मीडिया पर करण देओल की शादी से संबंधित फोटो और वीडियो छाए हुए है. प्री वेडिंग से लेकर बारात और शादी की तस्वीरों का लुफ्त फैंस उठा रहे है. देओल परिवार की इस शादी ने सारी सुर्खियां लूट ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण देओल और द्रिशा आचार्य बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। द्रिशा आचार्य जाने-माने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं. बताया जाता है कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की सगाई बीते साल दिसंबर में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह वाले दिन हुई थी.
दूल्हे के पापा यानी सनी देओल इस समय सबसे ज्यादा खुश हैं, क्योंकि उनके लाडले बेटे करण 18 जून को अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं. बेटे की बारात में सनी देओल ने ग्रीन और व्हाइट शेरवानी पहनी है. इसके साथ उन्होंने सिर पर मजेंटा कलर की पगड़ी भी बांधी है. ससुर बनने जा रहे सनी का स्वैग देखते ही बनता है.
ये भी देखें: Nawazuddin's Reaction: नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया 'बिग बॉस' में आएंगी नजर, एक्टर का रिएक्शन आया सामने