एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे और एक्टर करण देओल (Karan Deol) 18 जून को प्रसिद्ध फिल्म मेकर बिमल रॉय की परपोती दृष्टि आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी के उत्सव और तैयारियां जोरों- शोरों से शुरू चुकी है. खबर आ रही है कि शादी का फंक्शन एक हफ्ते तक चलने वाला है. दोनों ने हाल में ही दिसंबर 2022 को सगाई कर ली थी.
परिवार के एक करीबी सूत्र ने बाताया कि करण और दृष्टि की शादी 18 जून को होगी और शादी पारिवार और करीबी लोगों की मौजुदगी में होने वाली है. सूत्र ने आगे बताया कि, संगीत, मेहंदी और हल्दी 15 जून से 17 जून के बीच होगी. देओल परिवार ने इसके लिए एक रिसेप्शन की भी योजना बनाई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक करण और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृष्टि छह साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
करण दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते हैं. उन्होंने 2019 में 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके स्क्रिन प्ले राइटर और डायरेक्टर सनी देओल ही थे. फिल्म को सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले बनाई गई थी. इसके अलावा करण जल्द ही 'अपने 2' में दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल के साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Satyaprem Ki Katha New Song: 'आज के बाद' वेडिंग सॉन्ग में कियारा और कार्तिक की जोड़ी ने जीता दिल