सनी देओल (Sunny Deol) और प्रीति जिंटा (Priety Zinta) की आने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' (Lahore 1947) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई सालों बाद दोनों स्टार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. वहीं अब सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) की पोस्ट से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि करण भी इस फिल्म में नजर आएंगे.
करण ने स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दो फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'किरदार की तैयारी'.
इससे पहले पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि लाहौर 1947 फिल्म के लिए यंग एक्टर के ऑडिशन लिए थे,जिसमें करण देओल भी शामिल थे. हालांकि अभी तक करण को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया हैं.
अब इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बन चुका है. फिल्म को लेकर अब करण देओल का नाम सामने आने से फैंस की इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
बता दें कि इस फिल्म के लिए सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान तीनों पहली बार एक साथ काम करेंगे.
ये भी देखें: Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat मार्च में करेंगे शादी, वेडिंग डेट आई सामने