एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) और द्रिशा आचार्य 18 जून को शादी के बंधन में बधं जाएंगे. इससे पहले शादी की संगीत सेरेमनी में पूरा देओल परिवार खुशी से नाचता और झूमता दिखा. शादी में मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है. सभी के चेहरे पर शादी को लेकर खुशी साफ तौर पर झलक रही है.
संगीत सेरेमनी के दौरान करण अपने दादा घर्मेंद्र संग 'मै जट यमला पगला दिवाना' गाना पर थिरकते नजर आए. दादा-पोते के इस डांस ने सबका दिल जीत लिया. दोनों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर मानो जैसे कि आग लगा रहा हो. फैंस को इनका ये डांस खूब पसंद आ रहा है.
संगीत सेरेमनी में पापा सनी भी कहां पिछे रहने वाले थे. उन्होंने अपनी फिल्म 'गदर' का गाना मैं निकला गड्डी लेके को रिक्रिएट करते दिखें. ये और भी खास इसलिए हो गया क्योंकि सनी ने सिर पर पगड़ी, ढीला पीला कुर्ता और ब्राउन कोट पहने अपनी फिल्म 'गदर' का लुक दे रहे थे. स्टेज पर पहुंच एक्टर बेटे की शादी की खुशी में खूब झुमकर नाचे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि करण और द्रिशा मुंबई में ही फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी के बीच पंजाबी रीति रिवाज से शादी करेंगे. द्रिशा आचार्य लेजेंद्री फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं.
ये भी देखिए: Karan Deol-Drisha Acharya की संगीत सेरेमनी में दादा Dharmendra ने दिए पोज, 'गदर' लुक में दिखें Sunny Deol