Karan Deol-Disha Acharya Pre-wedding: एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी को लेकर काफी खुश हैं. करण जल्द ही द्रिशा आचार्य (Disha Acharya) संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हाल में दोनों की प्री-वेडिंग की ग्रैंड पार्टी रखी गई थी.
जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सनी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और झूमते दिख रहे हैं. सनी के इस डांस करते वीडियो में उनके चेहरे पर खुशी और सुकून साफ तौर पर झलक रही रही है. धर्मेंद्र के बंगले पर करण की रोका सेरिमनी हुई.
पार्टी के बीच सनी देओल दोनों भाइयों बॉबी और अभय से साथ पपाराजी से मिलने पहुंचे. बता दें कि सनी के बेटे करण की शादी द्रिशा आचार्य से हो रही है. द्रिशा, मशहूर फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं.
कपल 18 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी धर्मेंद्र के बंग्ले पर ही होगी. बंग्ले को फूलों और लाइटों से सजाया गया है. शादी की रस्में तीन दिनों तक चलेगीं.
एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी को लेकर काफी खुश हैं. करण जल्द ही द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हाल में दोनों की प्री-वेडिंग की ग्रैंड पार्टी रखी गई थी. जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में सनी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और झूमते दिख रहे हैं. सनी के इस डांस करते वीडियो में उनके चेहरे पर खुशी और सुकून साफ तौर पर झलक रही रही है. धर्मेंद्र के बंगले पर करण की रोका सेरिमनी हुई. कपल 18 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे.
ये भी देखिए: 'The Archies' की टीम Suhana Khan संग निकली ब्राजील, नेटफ्लिक्स टुडुम इवेंट में होंगे शामिल