एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) और द्रिशा आचार्य (Disha Acharya) जल्द हा शादी के बंधन में बंधने वाले है. शादी की प्री- वेडिंग पार्टी शुरु हो चुकी है. सनी के घर बेटे की शादी का शहनाईयां बजने लगी है. करण की द्रिशा से कुछ समय पहले ही सगाई हुई थी.
शादी से पहले रोका सेरमनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा रहा है. इसमें धर्मेंद्र के घर को सजाया गया है. वीडियो में सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल को घर के बाहर पैपराजी को पोज देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में घर में अंदर की लगी रोशनी भी नजर आ रही है.
करण के रोका सेरमनी में काफी मेहमानों को देखा गया. इसमें देओल परिवार के लोग नजर आ रहे हैं. सभी लोग काफी खुश है. मेहंदी, संगीत और हल्दी की रस्म से लेकर शादी तक दादा धर्मेन्द्र के इसी बंग्ले पर ही होगी. करण और द्रिशा की शादी मुंबई में 18 जून को होने वाली है. उन्होंने इसके लिए काफी तैयारियां भी की है.
ये भी देखिए: 'The Trial: Pyaar, Kaanoon, Dhokha' Trailer Launch: Ajay Devgn ने पत्नी Kajol की ली चुटकी