एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे और एक्टर करण देओल (Karan Deol) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य (Drisha Acharya) संग 18 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मेहंदी की रस्म बिते 15 जून को देओल के मुंबई स्थित बंग्ले पर हुई. इस तरह दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. कार से उतरते ही पैपराज़ी दूल्हे करण की तस्वीरें खिंचने लगे. उनकी हथेली पर दृशा का नाम लिखा हुआ देखा जा सकता है.
सनी देओल ने भी मेहंदी के फंक्शन के बाद बाहर खड़े पैपराज़ी का अभिवादन किया और मेंहदी से सजे हाथों को दिखाया. दरअसल ये खास इसलिए है क्योंकि उनके हाथों पर हर धर्म का प्रतीक चिन्ह नजर आ रहा है, जिसमें ओम, ओंकार के अलावा चांद और तारे भी बने नजर आ रहे हैं.
देओल परिवार का घर बेटे की शादी के लिए पूरी तरह से सज चुका है. घर पर गेस्ट के आने का सिलसिला भी शुरु हो चुका है. पिछले दिनों 12 जून को करण की रोका सेरिमनी रखी गई थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
ये भी देखिए: Mika Singh को कोर्ट से मिली राहत, Rakhi Sawant को जबरदस्ती 'किस' करने का मामला