Karan Deol Drisha Acharya Wedding: करण देओल (Karan Deol) आखिरकार आज अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के जीवनसाथी बन जाएंगे. करण और सनी देओल की खुशी इस वीडियो से देखी जा सकती है. वीडियो में करण देओल ढ़ोल-नगाड़ों के साथ घोड़ी पर दुल्हे राजा बने नजर आए. क्रीम कलर की पगड़ी और शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे है.
बारात में शामिल होने के लिए परिवार भी तैयार दिखी, बॉबी देओल अभय देओल और सनी देओल मेहमानों को आगे बढ़ाते और इस खास कार्यक्रम को मैनेज करते दिखाई दिए.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपल की शादी दिन में जल्दी ही हो जाएगी. कपल मुंबई के ताज लैंड्स एंड बांद्रा में फैमिली और दोस्तों के बीच सात फेरे लेंगे. इसके बाद ये कपल राल में ग्रैंड रिस्पिशन पार्टी होस्ट करेगा, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शिरकत करेंगे. इस पार्टी की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान ऋतिक रोशन , रणवीर सिंह जैसे कई स्टार्स के नाम शामिल हैं.
ये भी देखें: Heart Of Stone Trailer: आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस विलेन का निभा रहीं रोल