Karan Deol: दमदार एक्टर सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने अपनी वाइफ द्रिशा आचार्य के साथ शादी के रिसेप्शन पार्टी की कुछ फोटोज शेयर की हैं. कपल ने 18 जून को मुंबई में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. अब करण ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर मचा दिया है.
नई फोटोज को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'प्यार, दोस्ती, बॉन्डिंग और ग्रोथ के के साथ खूबसूरत सफर की शुरुआत. मेरे जीवन में मेरी वाइफ के रूप में आने करने के लिए धन्यवाद!
द्रिशा की मां चिमू आचार्य ने भी शादी से पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में द्रिशा अपनी सास पूजा सिंह के साथ नजर आ रही हैं. दोनों साथ बैठे खूब हंसते नजर आ रहे हैं.
कुछ दिनों पहले, करण देओल ने अपनी शादी की तस्वीरें एक भावुक कैप्शन के साथ शेयर कीं, जिसमें लिखा था, 'आप मेरा आज और मेरे सभी कल हैं. हमारे जीवन में एक खूबसूरत सफर की शुरुआत. हम अपने आस-पास मौजूद प्रचुर आशीर्वादों और शुभकामनाओं के लिए अत्यधिक आभारी हैं.
वर्क फ्रंट पर, करण देओल ने 2019 में सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. अब वह सनी, धर्मेंद्र और बॉबी देओल के साथ 'अपने 2' में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.