बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे एक्टर करण देओल (Karan Deol) जल्द ही दूल्हे बनने वाले हैं. देओल परिवार के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. करण को हाल में ही अपनी फिऑन्से दृशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ बुधवार को मुंबई के बांद्रा में स्थित एक कैफे में लंच के लिए जाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
लंच डेट पर फिऑन्से संग पंहुचे करण देओल
वायरल वीडियो कपल कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. दृशा ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लू डेनिम पहन रखा है. वहीं, करण ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं. खबर ये भी आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दादा धर्मेंद्र देओल भी अपने पोते की शादी को लेकर काफी खुश हैं.
जून में सनी देओल बन जाएंगे ससुर
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, करण और दृशा सगाई के बाद अब इसी साल शादी के बंधन में बंधने का प्लान बना रहे है. दोनों के वेडिंग फंक्शंस 16 जून से 18 जून तक मुंबई के ताज लैंड्स एंड होंगी. इसी साल दुबई में वैलेंटाइन डे मनाने के बाद कपल ने 18 फरवरी को सगाई कर ली थी. हालांकि सगाई और शादी की खबर को उनके परिवार ने ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है क्योंकि फैमिली ने इसे प्राइवेट रखने का फैसला किया है. बता दें कि कपल पिछले 6 सालों से रिलेशनशिप में है.
कौन है दृशा आचार्य?
दृशा आचार्य को लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं, लेकिन उनका फिल्म इंडस्ट्री से काफी गहरा नाता है, दरअसल, दृशा दिग्गज फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं. दृशा के पिता का नाम सुमित आचार्य और मां का नाम चिमू आचार्य है. उनके पिता सुमित बीसीडी ट्रैवल यूएई के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनकी मां वेडिंग प्लानर और स्टाइलिस्ट हैं. बताया जाता है कि दृशा अपनी मां के काम में हाथ बटाती हैं. दृशा का एक भाई है जिनका नाम रोहन आचार्य है. उनके माता-पिता 1998 में ही दुबई में शिफ्ट हो गए थे. दोनों ने दृशा की परवरिश भी वहीं की है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने शुरु की नए प्रोजेक्ट की शूटिंग, सेट से डायरेक्टर Punit Malhotra ने शेयर की तस्वीर