करण देओल (Karan Deol) और द्रिश्या आचार्य (Drishya Acharya) बीते रविवार को फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों के बीच शादी के बंधन में बंध गए. शादी के जश्न के माहौल में पूरा देओल परिवार मौजूद रहा. लेकिन कुछ अनदेखी तस्वीरों ने देओल परिवार की उन दो महिलाओं की तरफ ध्यान खींचा जो हमेशा लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं धर्मेंद की पहली पत्नी प्रकाश कौर की और सनी देओल के पत्नी पूजा देओल की. वहीं अब लो प्रोफाइल में रहने वाली इस सास बहु की जोड़ी को करण और द्रिश्या के साथ पोज़ देते हुए देखा गया है.
जहां प्रकाश कौर पति धर्मेंद्र के साथ नजर आईं. वहीं पूजा ने सनी के साथ पोज़ दिया. इसके आलावा कई और फैमिली फोटो भी सामने आई है. जिसमें देओल ब्रदर्स के साथ तान्या और पूजा पहली बार साथ नजर आई हैं. इन अनदेखी तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
शादी के बाद इस कपल का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में हुआ. द्रिश्या और करण की शादी के रिसेप्शन में सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सहित बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे.
ये भी देखें : Rakhi Sawant की जिंदगी में एक बार फिर आईं खुशियां, तलाक मिलने पर ढोल की धुन पर नाची राखी