इन दिनों राजीव सेन (Rajeev Sen)और चारू असोपा ( Charu Asopa) अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. इस बीच दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए है. अब एक इंटरव्यू में टीवी एक्टर करण मेहरा ( Karan Mehra) ने खुलकर बात की है.
हाल ही में HT से बात करते हुए राजीव ने कहा था कि वाइस नोट में मुझे चारु के करण के साथ रोमांस का एंगल दिखा था. चारु ने करण के साथ रील भी बनाई. फिर करण ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'राजीव किस रोमांस की बात कर रहे हैं? मैंने जून में एक फंक्शन में चारू से कुछ समय बात की थी. इससे पहले मैं लगभग 10 साल पहले चारू से मिला था. मुझ पर इस तरह का आरोप लगाया. कितनी खराब बात है उनकी.
करण ने यह भी कहा कि वह राजीव सेन से संपर्क नहीं करना चाहते हैं और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. वहीं चारू ने भी राजीव की बातों को बकवास बताया है. साथ ही इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'एक पुरुष जब स्त्री से हारने लगता है, तो पहला हमला उसके चरित्र पर करता है.'
ये भी देखें: 'Bigg Boss 16' के वीकेंड वार में Salman Khan ने लगाई Sajid की क्लास