Karan Johar confesses he’s paid people off to say positive things about his films: फिल्म मेकर करण जौहर ने बताया कि इंडस्ट्री के लोग अपनी फिल्मों को हिट बनाने के लिए हर तरह का खेल करते हैं. उन्होंने कहा कि 'बहुत बार हम पीआर के लिए हमारे अपने लोगों को भेजते हैं और कहते हैं कि वो फिल्म की तारीफ करें, और ऐसा ही होता है.'
गलट्टा प्लस के राउंड टेबल कन्वर्सेशन में करण ने कहा कि कभी कभी आप एकदम बेहतरीन फिल्म नहीं बना पाते. जाहिर है कि सभी चाहते हैं कि (फिल्म के बारे) में अच्छे-अच्छे वीडियोज बाहर आएं. जब आप फंसे होते हैं, आप क्रिटिक-क्रिटिक-क्रिटिक करते हैं (उन्हें नकारते हुए) लेकिन फिर आप उन क्रिटिक्स को खोजते हैं जिन्होंने फिल्मों के बारे में अच्छी बातें कही हैं और और पांच स्टार्स, चार स्टार्स, तीन स्टार्स और दो स्टार्स वाला बड़ा पोस्टर बनवाते हैं. इनमें से कुछ क्रिटिक ने तो खुद अपना नाम नहीं सुना होता. जबकि हम इन्हें खोज लेते हैं.'
करण ने कहा कि कुछ क्रिटिक्स की वो बहुत इज्जत करते हैं लेकिन उन्हें इस बात से बहुत समस्या है जब ये क्रिटिक्स अपनी तरफ से स्क्रीनप्ले लिखने लगते हैं. उन्होंने कहा, 'ये हमारा स्क्रीनप्ले है. आप इसकी आलोचना करें. लेकिन आप खुद का स्क्रीनप्ले क्यों लिखने लगते हैं? 'ये ऐसा होना चाहिए था... लेकिन ये ऐसा नहीं है.'
करण ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात से भी बहुत समस्या है कि कुछ रिव्यू करने वाले दर्शकों को कुछ फिल्में न देखने को कहते हैं. करण ने कहा, 'एक रिव्यूअर के तौर पर आपका काम हमारी आलोचना या तारीफ करना है. लेकिन फिल्म देखने की चॉइस तो ऑडियंस पर छोड़ देनी चाहिए.'
ये भी देखें : Priyanka Chopra New Year 2024: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ मनाया नए साल का जश्न