जाह्ववी कपूर (Janhvi Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) स्टारर फिल्म 'धड़क' (Dhadak) साल 2018 में आई थी. करण जौहर की इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था. खास तौर से इस फिल्म से जहान्वी कपूर ने डेब्यू किया था.
अब करण ने अपने इंस्टा हैंडल से 'धड़क' 2 की अनाउंसमेंट कर दी है. जिसका फैंस को बेसब्री से इन्तजार था. करण ने अपने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'यह कहानी थोड़ी अलग है..क्योंकि एक था राजा, एक थी रानी - जात अलग थी...खत्म कहानी.' पेश है सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क' 2...शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित टीजर के साथ करण ने फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है जो इस साल 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि 'धड़क' मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹110.11 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ कमर्सिअल सफलता हासिल की थी.
ये भी देखें : Salman Khan, Ranveer समेत ये स्टार्स अनंत के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए हुए रवाना, देखिए वीडियो