Karan Johar On Sid-Kiara 3 Films Deal: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाडी के मुंबई में हुए ग्रैंड रिस्पेशन के बाद से अफवाहें हैं कि इस जोड़ी ने करण जौहर की 3 फिल्मों की डील साइन की है.अब फिल्म मेकर ने खुद इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर से पूछा गया था कि क्या उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को तीन फिल्मों की डील के लिए साइन किया है. इस सवाल के जवाब में फिल्म मेकर ने कहा 'बिल्कुल नहीं.'
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शंस के एक करीबी सूत्र ने इन अफवाहों को लेकर कहा कि, 'सिड और कियारा करण जौहर के बहुत करीब हैं. वह उन्हें किसी कॉन्ट्रेक्ट में नहीं बांधना चाहते हैं. डील साइन करने वाली बात महज रूमर के अलावा कुछ नहीं है.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में रॉयल वेडिंग की थी. उनकी शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी में करण जौहर भी पहुंचे थे. 9 फरवरी में दिल्ली के बाद 2 फरवरी को न्यूली वेड कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में भी करण जौहर पहुंचे थे.
ये भी देखें : Akshay Kumar की भारत के मैप पर चलने वाले वीडियो पर बढ़ा विवाद, दर्ज हुई शिकायत