फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की जमकर तारिफ की है, साथ ही ये भी बताया कि फिल्म इतनी इमोशनल थी कि वो इसे देखने को दौरान रो पड़े. 'एनिमल' ने बॉक्स ञऑफिस पर खूब कमाई की, हालांकि इस दौरान फिल्म को उसके कुछ सीन्स और डायलॉग्स के लिए ट्रोल भी किया गया. करण ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें ये फिल्म इतनी अच्छी लगी उन्होंने इसे दो बार देख ली.
करण ने कहा कि 'जब मैंने बताया कि मेरे लिए 'एनिमल' साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है. इस निर्णय पर पहुंचने में मुझे थोड़ा समय लगा और बहुत साहस लगा, क्योंकि जब हम लोगों के आसपास होते हैं तो इस तरह के निर्णय लेने से डरते हैं.मुझे लग रहा था कि मैं ऐसा कुछ कहने जा रहा हूं, जिससे मुझे लोगों की गंदी नजरें मिलेंगी और ट्रोल किया जाएगा, लेकिन अब मुझे कोई परवाह नहीं है.'
करण ने आगे कहा कि, 'फिल्म के अंत में जहां दो आदमी एक-दूसरे के लिए जा रहे हैं और जो गाना बजा... मेरी आंखों में आंसू थे, लेकिन वहां केवल खून था. इस फिल्म के बारे में कुछ चीजें बहुत सही हैं. यह कोई औसत सोच वाला दिमाग नहीं है. मैंने फिल्म दो बार देखी, पहली बार इसे एक दर्शक के रूप में देखी और दूसरी बार इसका अध्ययन करने के लिए देखी. मुझे लगता है कि 'एनिमल' की सफलता और गेम-चेंजिंग है.'
'एनिमल' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 891 करोड़ से अधिक करोड़ की कमाई कर डाली है. फिल्म में रणबीर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. फिल्म को अपने कंटेंट की वजह से A सर्टिफिकेट मिला, लेकिन सिनेमाघरों में जुटती भीड़ पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा.
ये भी देखिए: 'The GOAT' Poster Out: फुल एक्शन अवतार में गन फायरिंग करते दिखें Thalapathy Vijay, फैंस की बढ़ी दीवानगी