करण जौहर ने रविवार रात इंस्टाग्राम पर एक शो में एक कॉमेडियन द्वारा उनकी खराब नकल उतारने पर निराशा व्यक्त की.
उन्होंने लिखा कि वह ट्रोल्स और फेसलेस लोगों से यही उम्मीद करते हैं, लेकिन जब इंडस्ट्री, किसी ऐसे व्यक्ति का अपमान करती है, जो 25 साल से ज्यादा समय से इस बिजनेस में है, तो यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. करण ने आगे कहा कि इससे उन्हें गुस्सा भी नहीं आता, यह बस उसे दुखी करता है. करण का नोट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें, सोनी टीवी पर आने वाले शो मैडनेस मचाएंगे का एक प्रोमो हाल ही में जारी हुआ था, जहां कॉमेडियन केतन सिंह करण जौहर की नकल करते देखे गए थे. केतन ने करण के शो कॉफी विद करण को टॉफी विद चूरण का नाम देकर मजाक बनाया. पूरे क्लिप में वो करण की तरह बोलने और डांस करने की नकल करते दिखे. वो बल्कि करण के स्टार किड्स को लॉन्च करने पर चुटकी लेते दिखे. हुमा कुरैशी भी इस शो का हिस्सा हैं.
करण ने अपनी पोस्ट में लिखा, ' मैं बैठा हुआ था और अपनी मां के साथ टेलिविजन देख रहा था. मैंने एक रिएलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, जो कि तथाकथित रिस्पेक्टेबल चैनल पर आता है. एक कॉमिक आर्टिस्ट मेरी बड़ी बुरी तरह से मिमिक्री कर रहा है. मैं ऐसा ट्रोल्स से उम्मीद कर सकता हूं या फिर उन लोगों से जो अपना चेहरा छुपा कर, नाम छुपा कर कुछ भी कहते हैं. लेकिन जब वो लोग जो अपनी ही इंडस्ट्री से हैं, आपका मजाक उड़ाते हैं. वो ऐसे इंसान का जो लगभग 25 साल से ऊपर से इस इंडस्ट्री का हिस्सा है. आपका हावभाव दर्शाता है. दिखाता है कि कैसे वक्त में जी रहे हैं हम. अब ये मुझे गुस्सा नहीं दिलाता है, बल्कि ये मुझे दुख देता है.'
ये भी देखें: Bernard Hill: टाइटैनिक फिल्म में कैप्टन का किरदार निभाने वाले अभिनेता बर्नार्ड हिल का निधन