आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की प्रेग्नेंसी पर फैंस से लेकर उनकी फैमिली तक सब काफी खुश हैं. हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) ने आलिया की प्रेग्नेंसी पर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया. एक इंटरव्यू को दौरान उन्होंने कहा कि वह आलिया के बच्चे को अपनी बाहों में पकड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान करण ने बताया कि मैं ये खबर सुनकर रोने लगा था. उन्होंनें बताया कि 'आलिया मेरे ऑफिस आई और उसने मुझे ये खुशखबरी दी और गले से लगा लिया. उस वक्त मेरी आंखो में आंसू आ गए.'
'मैंने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि तुम्हारा बेबी होने वाला है. ऐसा लगा कि आपके बेबी का बेबी होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि वो आलिया के बेबी को गोद में लेने के लिए बेकरार हैं और ये उनके लिए बेहद इमोशनल मोमेंट होगा.'
करण ने आलिया के ट्रांसफॉर्मेशन पर कहा कि, मुझे बहुत प्राउड फील होता है. मैं उसके लिए पेरेंट्स समान हूं. 17 साल की उम्र में वो मेरे ऑफीस आई थी. आज 29 साल की हो गई है. बीते 12 साल बेहद शानदार रहे हैं.
आलिया ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. फैंस ने एक्ट्रेस को खूब सारी बधाई दी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट, करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास फिल्म 'जी ले जरा' भी है.