'हुनरबाज देश की शान' शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. शो एक नया प्रोमो जारी किया गया. जिसमें दिखाया गया कि एक युवा कंटेस्टेंट अपने म्यूजिक की प्रतिभा दिखाने आया, उसने 'अग्निपथ' के गाने 'अभी मुझमें कही बाकी थोड़ी सी है जिंदगी' पर बांसुरी बजाकर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया. इस म्यूजिक को सुनकर करण जौहर काफी भावुक हो गए, जिसके बाद परिणीति चोपड़ा ने अपनी सीट से उठकर उन्हें गले लगाया.
ये भी देखें:रोमांच और रहस्य का मिक्स डोज है Riche Chadha और Pratik की सीरीज The Great Indian Murder का ट्रेलर रिलीज
मिथुन चक्रवर्ती उनसे पूछते हैं कि उनके इमोशनल होने की वजह क्या है? इसपर करण कहते हैं कि मुझे ये गाना सुनकर अपने पिता की याद आ जाती है. साल 2004 में वे गुजर गए थे. ये फिल्म पापा के दिल के बहुत करीब थी और जब वो नहीं चली तो पापा का दिल टूट गया था.
करण जौहर के पिता यश जौहर ने साल 1990 में आई फिल्म 'अग्निपथ' को डायरेक्ट किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन ये फिल्म असफल साबित हुई थी.