Karan Johar announces new version of Tujhe Yaad Na Meri Aayee: शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) के 25 साल पूरे होने पर फिल्म मेकर करण जौहर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने फिल्म के आईकॉनिक गाने तुझे याद न मेरी आई के रीमिक्स की घोषणा की. यानी अब नई जेनरेशन को यही गाना नए अंदाज में सुनने को मिलेगा. 'तुझे याद न मेरी आई' का 2.0 वर्जन जल्द ही रिलीज होने वाला है.
'तुझे याद न मेरी आई' गाने को उदित नारायण, अल्का यागनिक और मनप्रीत अख्तर ने आवाज दी थी. सोनी म्यूजिक ने उदासी भरे गाने को दोबारा बनाया है और बी प्राक इस गाने को आपनी आवाज देंगे.
करण जौहर ने इंस्टा स्टोरी पर ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. वहीं बी प्राक ने भी इस जानकारी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर गाने को गाने के लिए खुशी जताई है.
कुछ कुछ होता है के गाने समीर ने लिखे थे जबकि इन्हे जतिन-ललित ने संगीत से सजाया था. साल 1998 में फिल्म के सभी गाने चार्ट में टॉप पर रहे थे.
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू चलाया कि दर्शक आज भी इसे देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते थे. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से काफी सराहना मिली थी. काजोल, शाहरुख और रानी के अलावा फिल्म में सलमान खान, अनुपम खेर, जॉनी लीवर और अर्चना पूरन सिंह की भी अहम भूमिका थे.
करण जौहर की इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म को 16 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो जाएंगे. इसी के साथ डायरेक्टर के तौर पर करण जौहर की जर्नी को भी 25 साल पूरे हो जाएंगे.
ये भी देखें : मलयालम एक्ट्रेस Divya Prabha से फ्लाइट में हुई छेड़छाड़, केरल पुलिस में दर्ज कराई शिकायत