फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है. करण जौहर की इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया. अब करण जौहर ने इस फिल्म से अपनी पुरानी फिल्म का कनेक्शन निकाला है.
करण ने सोशल मीडिया पर खुद खुलासा किया है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का कनेक्शन उनकी पिछली किस फिल्म से है. करण ने धर्मेंद्र की रेड कलर के मफलर की फोटो शेयर करते हुए बताया कि ये सीन कुछ कुछ होता है कि उसी सीन की तरह है जब काजोल के जाने पर रानी काजोल की दिया दुपट्टा पकड़े खड़ी होती है.
करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा- 'कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं'. इसके जरिए उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'कुछ कुछ होता है' के बीच यूनिक कनेक्शन तलाश लिया है.
अपनी शानदार कहानी के दम पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने हर किसी की दिल जीता. जिसकी बदौलत रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी की. रिलीज के 20 दिन बाद भी ये मूवी अब तक शानदार कारोबार कर रही है, जिसके चलते इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 138 करोड़ के पार पहुंच गया है.
ये भी देखें:'OMG 2' में पुजारी के रोल में दिखने वाले Govind Namdev ने की CBFC की आलोचना, कहा- जहां दिमाग लगाना....