एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' (Brahmastra part 1: Shiva) ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 425 करोड़ का कमाई की. ये फिल्म 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंट और प्रचार को छोड़कर फिल्म का बजट 410 करोड़ रुपये था. फिल्म के प्रोड्यसर करण जौहर (Karan Johar) ने कहा है कि यह पूरा बजट तीनों फिल्मों के लिए है न कि केवल पहले भाग के लिए. करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में कई खुलासे किए है.
'बॉलीवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में फिल्ममेकर करण ने कहा कि 410 करोड़ रुपये तीनों पार्ट की फिल्मों का बजट है. इसलिए, इसे सिर्फ एक फिल्म के लिए बांट नहीं सकते. जब सभी 3 फिल्में बन जाएंगी, सफल हो जाएंगी, तो यह एक बड़ी फिल्म होगी. करण ने आगे बताया कि रिलीज से पहले वह बहुत तनाव में थे. पूरी रात सोया नहीं पाए थे. किसी को बताया भी नहीं था. फिर करण ने कहा- चिंता मत करों, ये बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी.
करण ने आगे बताया कि 'कुछ लोग चाहते थे ब्रह्मास्त्र फ्लॉप हो जाए. कई बार इंडस्ट्री के ऐसे लोग जो खुद को मीडिया के लोग भी बताते हैं. वह फिल्मों की असफलता को सेलिब्रेट करते हैं. मुझे लगता है कि ये अच्छी चीज नहीं है.' हालांकि फिल्ममेकर करण जौहर ने किसी का नाम नहीं लिया. '
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे हैं जो फिल्म को लेकर काफी निगेटिव हैं. हालांकि मुझे किसी की राय से कोई समस्या नहीं है. बस कई बार मुझे दुख होता है. अलोचना को हम दोनो बाहें खोलकर स्वीकार करेंगे लेकिन मुझे कई बार लगता है कि लोग आलोचना के रूप में निगेटिव हो जाते हैं.
ये भी देखें: Ali Fazal ने फेयरीटेल रिसेप्शन से शेयर की Richa Chadha संग तस्वीरें, लिखा दोस्तों के लिए मैसेज