एक ही दिन रिलीज हुई फिल्म 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' के बाच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 11 अप्रैल को रिलीज हुई दोनों फिल्मों पर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी रिव्यू इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दे दिया हैं.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए लिखा, 'यह फिल्म त्योहार के मौके पर एक शानदार तोहफा है. इसमें दमदार एक्शन है. दोनों मियां ने मिलकर जबरदस्त फिल्म बनाई है.'
दूसरी पोस्ट में करण ने अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान के बारे में लिखा, 'मैदान के बारे में बहुत तारीफ सुनी हैं!! मैं उस चीज को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. इस फिल्म को अजय देवगन के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कहा जा रहा है, मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं'.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. पावर पैक्ड एक्शन फिल्म को भारत में ही नहीं दुनियाभर में दर्शक पसंद कर रहे हैं. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है. फिल्म पहले दिन दुनियाभर में 36.33 करोड़ के कारोबार के साथ बॉक्स ऑफिस विजेता बनकर उभरी है.
सच्ची कहानी पर बेस्ड 'मैदान' का डायरेक्शन 'बधाई हो' फेम अमित रविंदरनाथ शर्मा ने किया है और इसमें प्रियामणि, गजराज राव और प्रसिद्ध बंगाली एक्टर रुद्रनील घोष भी हैं. बीते दिनों इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर आज मैदान की पूरी टीम के साथ लॉन्च किया गया और सैयद अब्दुल रहीम की अविश्वसनीय यात्रा की झलक का शोर और सीटियों के साथ स्वागत किया गया, जिससे फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ गई. सैयद अब्दुल रहीम ने भारत के लिए इतिहास रचा और रिकॉर्ड बनाए. दुनिया के सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेल फुटबॉल में 60 साल बाद भी आज तक उन्हें याद किया जाता है.