फेमस इंडियन फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) को 20 जून ब्रिटिश संसद में ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इसी साल करण ने भारतीय सिनेमा में बतौर डायरेक्टर अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं.
करण ने अपने इस गौरव पल की एक तस्वीर इंस्टा हैन्डल पर शेयर की और लिखा, 'आज का दिन इतना खास रहा है! लंदन में ब्रिटिश हाउस ऑफ पार्लियामेंट में लीसेस्टर की बैरोनेस वर्मा द्वारा सम्मानित किए जाने पर मैं भाग्यशाली और अत्यंत आभारी हूं.'
इस निजी कार्यक्रम की मेजबानी लीसेस्टर की बैरोनेस वर्मा ने की. इसमें लॉर्ड देसाई, बैरोनेस उद्दीन और रिटायर्ड तनमनजीत सिंह देसी जैसे सांसदों सहित ब्रिटिश एशियाई ट्रेलब्लेज़र, प्रभावित करने वाले और सामुदायिक नेता शामिल थे.
बता दें कि करण का यूनाइटेड किंगडम से खास रिश्ता है. उन्होंने यूके में 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों की शूटिंग की है. लोगों को देश की यात्रा करने के लिए आकर्षित करने और आमंत्रित करने के लिए उन्हें 2012 में विजिट ब्रिटेन के गुडविल एंबेसडर के रूप में भी नियुक्त किया गया है.
ये भी देखें : Karan Deol Wedding : पहली पत्नी Prakash Kaur संग नजर आए Dharmendra, Pooja Deol संग नाचे Sunny Deol