करण जौहर (Karan Johar) इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक हैं. वो अक्सर फिल्म का रिव्यू कर अपना ओपिनियन फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल में ही उन्होनें आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' का रिव्यू किया है. करण ने फिल्म को साल का सबसे बेस्ट फिल्म बताया है. फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में करण के अलावा सलमान खान, शरमन जोशी और काजोल सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए.
करण ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- 'मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि 2024 के अंत में जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो इस खूबसूरत फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाएगा! किरणराव ने इस भावपूर्ण व्यंग्य को एक वास्तविक अनुभवी की सहजता से निर्देशित किया है. लापता लेडीज ने मुझे मुस्कुराने, हंसाने, आंखों में आंसू लाने और फिर फिल्म निर्माता और फिल्म के लेखकों की निपुणता की सराहना करने पर मजबूर कर दिया! हमें एक फिल्म का उपहार देने के लिए शानदार लेखन टीम और किरण राव को शुभकामनाएं!'
बता दें कि 'लापता लेडीज' कल यानी 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी 1 ट्रेन में 2 ऐसे जोड़े चढ़ते हैं जिनकी अभी अभी शादी हुई है. दोनों दुल्हनों के चेहरे पर बड़ा सा घूंघट है. ट्रेन से उतरने की जल्दी में ये दोनो कैसे लापता हो जाती हैं और फिर क्या होता है यही कहानी है. डायरेक्टर किरण राव ने वैसा ही मैजिक क्रिएट किया है जिसके लिए आमिर जाने जातें हैं.
ये भी देखिए: Ravi Kishan ने Salman Khan से क्यों बनाई थी दूरी? एक्टर ने भाईजान को बताया मूडी