डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) अपने अंदाज में फिल्मों का रिव्यू करते हैं. हाल में ही करण ने यश चोपड़ा की डॉक्यू सीरीज 'द रोमांटिक्स' (The Romantics) का रिव्यू किया है. चार एपिसोड के इस सीरीज में 35 फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यू को दिखाया गया है. इस सीरीज में खासतौर पर आदित्य चोपड़ा के पहले ऑन-कैम इंटरव्यू को दिखाया गया है. करण ने अपने रिव्यू के अंत में पहली बार ऑन-कैम आने पर आदित्य को चिढ़ाते हुए पूछा कि क्या वे अब उनके साथ की फोटो शेयर कर सकते हैं.
करण जौहर ने 'द रोमांटिक्स' का रिव्यू कर कहा कि, 'मैने स्मृति मूंधड़ा के निर्देशन में बनी 'द रोमांटिक्स' को नेटफ्लिक्स पर देखा. मैंने पवित्रता, मासूमियत और दृढ़ विश्वास को महसूस किया जो हम सभी के पास था. आज हम में से अधिकांश के लिए खो गए हैं. यश चोपड़ा सिर्फ रोमांस के दिग्गज नहीं हैं, वे शिफॉन, संगीत और सौंदर्य के पारखी और संगीत के उस्ताद थे साथ ही दृढ़ विश्वास के स्तंभ भी थे. मैं वाईआरएफ की कहानी से बहुत गहराई से प्रेरित हूं. 'द रोमांटिक्स' को देखकर मुझे अपनी ताकत और अपनी असफलताओं के बारे में जागरूक बना दिया... बस शानदार!'
आगे करण ने कहा कि, 'और आखिरकार मेरे बेस्ट फ्रेंड के पास एक चेहरा है और वह कितनी खूबसूरती से बात करता है. आदि, क्या इसका मतलब यह है कि मैं उन सभी फोटो को पोस्ट कर सकता हूं. जिन्हें हमने आपकी धमकियों की वजह से दशकों शेयर नहीं किया है कि अगर मैंने शेयर की तो आप मुझसे कभी बात नहीं करेंगे??? बस पूछ रहा हूं...लव यू आदी.'
यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यू सीरीज 'द रोमांटिक्स' में आमिर खान से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सलीम खान ,रानी मुखर्जी, हृतिक रोशन, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा जैसे कई सितारों ने भारतीय सिनेमा में यश चोपड़ा एवं वाईआरएफ के योगदान के बारे में बताया है. मीडिया से हमेशा दूर रहे आदित्य चोपड़ा ने इस सीरीज में पहली बार अपना वीडियो इंटरव्यू दिया है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्देशन स्मृति मुंधरा ने किया है.
ये भी देखिए: 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah': Dilip Joshi को आई दया की याद, कहा-मिस करता हूं