डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) अपनी बेबी गर्ल आलिया (Alia) की अपकमिंग फिल्म 'डार्लिग' (Darling) की रिलीज से पहले रिव्यू दिया. करण ने आलिया को फिल्म की को-प्रोड्यूसर बनने पर बधाई दी. करण ने इस फिल्म को रेटिंग के तौर पर 5 स्टार दिए.
करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'एक सेंसटिव टॉपिक के साथ ह्यूमर बैलेंस करना अपने आप में एक चुनौती हैं.' करण ने 'डार्लिंग' को एक सॉलिड फिल्म बताया. करण ने इनटीरियर डिजाइनर-निर्माता गौरी खान की भी तारीफ की.
'डार्लिंग' एक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा है जिसे परवेज़ शेख, जसमीत-के-रीन ने लिखा है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय हमजा और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिका में है. 5 अगस्त को फिल्म 'डार्लिंग' (Darling) Netflix पर रिलीज होगी.
यह भी देखे: Liger Trailer Out: फाइटर की टफ लाइफ, लव और एक्शन से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर, दिखा देवेरकोंडा का जलवा