डायरेक्टर करण जौहर इंडस्ट्री के सफल और दमदार फिल्ममेकर्स में से एक हैं. डायरेक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अरपी भावनाओं को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस संग शेयर करते हैं. करण ने हाल में ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसमें साफ तौर पर उनका दर्द झलक रहा था. उन्होंने बताया कि लोग पसंद नहीं भी करें तो इंसान को बिल्कुल ठीक रहना पड़ता है.
करण ने लिखा- 'आपको पसंद न किए जाने पर बिल्कुल ठीक होना होगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने प्यारे या दयालु हैं, आप सामूहिक स्वीकृति में अपना रास्ता कभी खुश नहीं करेंगे. आप सूरज की पूरी किरण हो सकते हैं और लोग आपसे नफरत करेंगे क्योंकि वे बारिश चाहिए होता हैं. बिना किसी परवाह के चमकने के साथ ठीक रहें.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो जूनियर NTR स्टारर 'देवारा: पार्ट 1' से करण जौहर जुड़ चुके हैं. करण ने अक्टूबर में रिलीज होने जा रही इस फिल्म के नॉर्थ इंडियन थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीदे हैं. इस डील में करण का साथ रवीना टंडन के पति अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स भी देगी. इससे पहले करण 'बाहुबली', 'गाजी अटैक', 'बाहुबली 2' और 'रोबोट 2.0' से भी बतौर प्रेजेंटर जुड़ चुके हैं. करण की आखिरी निर्देशित फिल्म 2023 की हिट 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थी.
ये भी देखिए: Raveena Tandon ने मेल एक्टर्स पर बात करते हुए कहा कि उनके बराबर कमाने में करनी पड़ती है इतनी फिल्में