फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म 'किल' (Kill) के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangna Ranaut) से जुड़े थप्पड़ कांड पर टिप्पणी की और कहा कि वह किसी भी प्रकार की वर्बल या फिजिकल वायलेंस का समर्थन नहीं करते हैं.
पिछले हफ्ते, कथित तौर पर किसानों के विरोध पर कंगना की टिप्पणियों के कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ कांस्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था. बता दें कि 2017 में अपने टॉक शो 'कॉफ़ी विद करण' में कंगना ने करण को फ्लैगबैरेर कहा था.
जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा है. सिर्फ इतना ही अक्सर कंगना, करण को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए निशाना साधती आ रही हैं. बता दें कि कंगना इस साल से अपनी राजनीति पारी शुरू की है.
ये भी देखें : पोस्टपोन हुई 'Pushpa:The Rule' की रिलीज डेट, सीक्वल के लिए कुछ सीन्स हो रहे हैं फिर से डिजाइन?