कॉफ़ी विद करण' (Koffee With Karan) शो के होस्ट और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने शो के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहें है. हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में करण ने खुलासा किया की, 'सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) रिलेशनशिप में थे. हालांकि दोनों का फिर ब्रेकअप हो गया.
करण ने कहा, 'कि सब इन रिलेशनशिप के बारे में जानते हैं. मैंने कुछ खुद से नहीं बनाया है. सबने उन्हें साथ में देखा है. उन्होंने आगे कहा कि जो सच है वो सच है और मुझे लगता है कि सबको इससे कोई दिक्कत नहीं है. सभी को सभी की पर्सनल लाइफ के बारे में पता है.
बता दें कि करण जौहर के शो के एक एपिसोड में सारा और जाह्नवी कपूर पहुंचे थे. करण ने सारा और कार्तिक के रिलेशनशिप को लेकर बातें की थी. शो के दौरान सारा के क्रश को लेकर भी सवाल किया था, जिसका जवाब देते हुए सारा ने सारा ने साउथ एक्टर विजय़ देवरकोंडा का नाम लिया था.
वहीं शो के एक एपिसोड में करण ने अनन्या पांडे की पर्सनल लाइफ का भी जिक्र किया और बताया था कि अनन्या जल्द ही किसी को डेट करने वाली हैं.
करण कमिंगअप फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए लंबे समय के बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं. बतौर डायरेक्टर करण की आखिरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' थी जो साल 2016 में रिलीज हुई थी.
यह भी देखें : Dia Mirza ने बेटे अव्यान संग शेयर की फोटो, क्यूट अंदाज में आए नजर