Karan Johar says star fees breaking back of producers: फिल्म निर्माता करण जौहर हाल ही में अपनी फिल्म किल के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे जहां फिल्म मेकर ने फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स की बढ़ती फीस को लेकर बात की. करण ने कहा कि स्टार्स की डिमांड वाली फिल्म बनाने में काफी दिक्कत आती है. उनके मुताबिक फिल्म बनाने में एडवर्टाइजमेंट और पब्लिसिटी समेत कई तरह के खर्च आते हैं. स्टार्स को समझना चाहिए कि एक फिल्म बनाने में कितनी मुश्किले आती हैं. फिल
बड़े पैमाने पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्माता ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि एक्टर अपनी फीस की 'समीक्षा' करें, ताकि फिल्में बिना किसी बाधा के बनाई जा सकें.
करण ने बताया कि कैसे सितारों की बहुत ज्यादा फीस और उनके- मेकअप, हेयरड्रेसर, स्टाइलिस्ट और अन्य क्रू सदस्यों की अत्यधिक मांगों ने फिल्म व्यवसाय को नुकसान पहुंचाया है, बजट बढ़ा दिया है और अन्य डिपार्टमेंट के कलाकारों के लिए सम्मानजनक वेतन कम कर दिया है.
करण ने कहा कि अक्सर कुछ फिल्म मेकर्स ऐसे होते हैं जो एक्टर्स को सिर्फ इसलिए ज्यादा फीस देते हैं ताकि उनकी फिल्में बन सकें, लेकिन यह प्रथा आखिर में 'पूरी व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाएगी.'
करण की फिल्म 'किल' की बात करें तो ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से करण न्यूकमर लक्ष्य लालवानी को लॉन्च करने जा रहे हैं. 'किल' में दमदार एक्शन सीन है. फिल्म से जुड़ी खास बात ये है कि 100 मिनट की इस फिल्म की शूटिंग ट्रेन में की गई है.
ये भी देखें : Salman Khan: गोलीबारी मामले पर सलमान ने जताई गंभीर चिंता, घटना को अपने और परिवार के लिए बताया बड़ा खतरा