संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), मोहनलाल (Mohan lal) की 'वृषभ' (Vrushabha) से अपनी फिल्म की शुरुआत करने जा रही हैं.
उनके फर्स्ट डेब्यू के चलते करण जौहर ने शनाया के लिए एक लम्बा नोट अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. करण ने लिखा, 'कुछ यात्राओं को विशेषाधिकार प्राप्त माना जाता है, कुछ को वंश लाभ का टैग भी दिया जाता है… और यह सब सच है,
करण ने आगे लिखा, 'लेकिन शनाया में मैंने एक ऐसी लड़की देखी है, जिसने एक शुद्ध कलाकार बनने और कैमरे का सामना करने के अलावा कोई और सपना नहीं देखा था. इतनी कड़ी मेहनत और इतना जुनून लगाया हो तो यह आपके लिए बहुत ही शानदार मौका है, जब आपको एक लीजेंड मोहनलाल से काफी कुछ सिखने को मिलेगा जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं.'
करण ने आगे लिखा,''वृषभ'' एक पैनइंडिया फिल्म है जो अपनी कहानी और लुभावने दृश्यों से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देगी. एक परिवार के रूप में हमें यह अवसर देने के लिए मैं पूरी टीम का बहुत आभारी हूं... बेहद प्रतिभाशाली रोशन मेका को धन्यवाद... कनेक्ट मीडिया एवीएस स्टूडियो और मेरी दोस्त एकता कपूर को धन्यवाद.'
पैनइंडिया फिल्म 'वृषभ' में शनाया के साथ साउथ सुपरस्टार मोहनलाल होंगे. इसके अलावा फिल्म में सलमा आगा की बेटी जहराह एस खान और रोशन मेका भी नजर आएंगी.
ये भी देखें : Mona Singh ने किया कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, कहा - जब मैं देती थी ऑडिशन