'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने खुलासा किया है कि एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान बास्केटबॉल कोर्ट में पैर नहीं रखने के लिए क्यों कहा था.
शनिवार को अपने इंस्टा स्टोरीज पर करण ने 1998 की फिल्म के सेट से एक पुरानी और अनदेखी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा है, 'जैसे कि मैं बास्केटबॉल के बारे में कुछ भी जानता हूं... मैं इसे तब तक 'गोल' कहता रहा जब तक कि भाई ने संभाल नहीं लिया और मुझसे कहा कि मुझे कभी भी कोर्ट पर पैर नहीं रखना चाहिए!!!.'
तस्वीर में शाहरुख से बात करते हुए करण को बास्केटबॉल पकड़े हुए दिखाया गया है. वहीं करण से बात करते हुए शाहरुख सफेद शर्ट और टाई में दिखाई दे रहे हैं. यह पुरानी तस्वीर 'कुछ कुछ होता है' के सेट से है जो साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में काजोल, शाहरुख़ खान और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए थे.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui ने डिप्रेशन को बताया शहरी कॉन्सेप्ट, कहा- गांव वालों को नहीं पता क्या होता है अवसाद