फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की तस्वीरें शेयर की है. सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे. शेयर किए गए तस्वीरों में करण अपने सेलेब्रिटी दोस्तों के साथ मुस्कुरा दिख रहे हैं.
करण ने शादी से मीरा राजपूत और शाहिद कपूर बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में करण एक प्लम रंग के कुर्ते और दुपट्टे के साथ सिल्वर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं.साथ में एक बड़ी पोल्की डायमंड रिंग भी है. वहीं शाहिद ने मैचिंग पैंट के साथ एक चमकदार काला कोट पहना था, जबकि उनकी पत्नी मीरा ने मैचिंग दुपट्टे के साथ फ्लोरल को-ऑर्ड लहंगा पहनी दिख रही हैं. कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई. उसके बाद कपल ने 8 फरवरी को दिल्ली के द लीला पैलेस में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने 12 फरवरी को मुंबई में बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाले है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने Aamir Khan को बेचारा कहकर किया ट्रोल, बोलीं- नाटक करने की पूरी कोशिश की