आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल को फैंस से लकर सेलेब्स तक खूब बधाइयां दे रहे हैं. आलिया को अपनी 'बेटी' मानने वाले फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने भी इंस्टाग्राम पर न्यूली मैरिड कपल के साथ अनदेखी फोटो शेयर कर दोनों को मुबारकबाद दी. साथ ही रणबीर को दामाद कहा.
करण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये ऐसे दिन हैं, जिनके लिए हम जीते हैं... जहां फैमिली, प्यार और इमोशंस का सबसे सुंदर मिक्स्चर है. मेरे दिल में ढेर सारा प्यार है... मेरी डार्लिंग आलिया ये लाइफ का बहुत ही खूबसूरत स्टेप है. मेरा प्यार और आशीर्वाद हर जगह आपके साथ रहेगा... रणबीर, आई लव यू... अभी और हमेशा. अब तुम मेरे दामाद हो. बधाई हो. ढेर सारी खुशियां.'
ये भी देखें :Ranbir Alia Varmala Video: आलिया से वरमाला डलवाने के लिए घुटने के बल बैठ गए रणबीर, देखिए वीडियो
करण का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की शादी का फंक्शन रणबीर के घर 'वास्तु' में हुआ.