Karan Johar gives an update on Student of the Year 3 at CIFF: करण जौहर ने चंडीगढ़ में सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. जिसके मुताबिक ये सीक्वल कोई फिल्म नहीं बल्कि सीरीज होगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने चंडीगढ़ में सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (CIFF) में बात करते हुए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस बार सीक्वल के तौर पर फिल्म नहीं बल्कि सीरीज लाने की तैयारी हो रही है और वे इसे डायरेक्ट नहीं करेंगे. बल्कि इसे 'नॉक्टर्नल बर्गर' फेम रीमा माया डायरेक्ट कर रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक करण ने कहा कि - 'रीमा माया स्टूडेंट ऑफ द ईयर के डिजिटल वर्जन का डायरेक्शन करेंगी. लेकिन ये उसका तरीका होगा और मेरा नहीं क्योंकि अगर मैं रीमा माया की दुनिया में एंट्री करूंगा, तो मैं इसे और ज्यादा इल्यूजनल बना दूंगा, जो कि उसके नाम का मतलब है. मैं बस यही चाहता था कि यह उसकी आवाज हो. उन्होंने इसे अपनी सीरीज बना ली.'
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद साल 2019 में इसका सीक्वल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज हुआ जिसे पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था.
रीमा माया एक इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर हैं जो शॉर्ट फिल्म्स के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म 'नॉक्टर्नल बर्गर' बनाई थी जिसका सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में शॉर्ट फिल्म प्रोग्राम सेक्शन में प्रीमियर हुआ था. उन्होंने नेटफ्लिक्स, रेड बुल और boAt जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए वीडियो भी डायरेक्ट किए हैं.
ये भी देखें : April Fool: Tiger Shroff ने Akshay Kumar के साथ किया जबरदस्त प्रैंक, वीडियो देख छूटी फैंस की हंसी