Karan Johar Reacts To Dharmendra, Shabana Azmi's Kiss In Rocky Aur Rani: करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कमाई को लेकर जहां ये फिल्म चर्चा में है. वहीं, शबाना आजमी और धर्मेंद्र का किसिंग सीन देखने के बाद तो फैंस एकदम शॉक रह गए हैं. धर्मेंद्र और शबाना के बाद अब डायरेक्टर करण जौहर ने इस किसिंग सीन पर बात की.
फिल्म कंपैनियन से बात करते हुए करण ने कहा, इस सीन के लिए मुझे कोई मुश्किल नहीं आई. दोनों महान कलाकारों ने बिना कोई सवाल किए गर्व के साथ इस सीन पर परफॉर्म किया. मैंने उनको बताया और दोनों इस सीन को लेकर तैयार हो गए थे.'
करण ने आगे कहा कि, 'इस फिल्म में दोनों के सीन मेरे दिल के काफी करीब हैं. खासतौर से तब जब दोनों पुरानी बातों को याद कर रहे होते हैं और गाना बजने लगता है, अभी न जाओ छोड़कर.'
इससे पहले सीन को लेकर धर्मेंद्र ने कहा था कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है. वहीं, शबाना आजमी का कहना था कि यह उनके लिए बस एक किस था, लोग पता नहीं क्यों इसको इतना बड़ा इशू बना रहे हैं?
ये भी देखें : Sara Ali Khan और Aditya Roy Kapur बने शो स्टोपर, Disha Patani ने किया रैंप वॉक