Karan Johar talks about bollywood vs south cinema: फिल्म मेकर करण जौहर ने 21 अगस्त को मुंबई में एक कार्यक्रम में बताया कि कैसे बॉलीवुड ने मंदी के दौर से गुजरने के बाद वापसी की है. इस बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि कैसे लोगों ने बॉलीवुड को नीचे खींच लिया और हिंदी फिल्म निर्माताओं को बदनाम कर रहे हैं, करण ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इंडस्ट्री को बुरे समय का सामना करना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के लिए एक या दो साल खराब गए इसका मतलब ये नहीं है कि बॉलीवुड को बॉयकाट कर दो, हल्ला करने लगो कि बॉलीवुड खत्म हो गया है. साउथ जबरदस्त है. करण ने कहा कि वह साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के कहानीकारों का भी बहुत सम्मान करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि इस साल की तरह हम हर साल जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे. वहीं ओटीटी पर बात करते हुए करण ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि OTT कंटेंट सिनेमा के लिए कोई खतरा है. यह दूसरे को मजबूत कर रहा है. यह लेखकों का मीडियम है. उन्हें ताकत मिल रही है. इससे हमारा सिनेमा ताकतवर होगा. यह फिल्म देखने से अलग है. पिछले कुछ समय में जो बदलाव आया है कि दर्शक थेयटर में लौटने लगे हैं.
ये भी देखें : Prakash Raj on Chandrayaan 3: मिशन चंद्रयान-3 का मजाक उड़ाना एक्टर प्रकाश राज को पड़ा भारी