Karan Johar reveals Shah Rukh Khan always 'hated' love stories: करण ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से निर्देशन में डेब्यू किया, जिसमें शाहरुख लीड रोल में थे. हाल ही में करण जौहर ने बताया कि जब उन्हें राहुल का आइकॉनिक रोल ऑफर किया गया था तब को इस लेकर एक्साइटेड नहीं थे.
करण ने बताया कि भारतीय सिनेमा के बेस्ट रोमांटिक हीरो के रूप में मशहूर शाहरुख खान रियल लाइफ में लव स्टोरीज से नफरत करते हैं. करण जौहर ने आगे कहा, 'शाहरुख शुरुआत में कभी 'लव स्टोरीज' का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे, क्योंकि उन्हें यह शैली पसंद नहीं थी. शाहरुख को हमेशा एक्शन फिल्में पसंद रही हैं और इस शैली को एक्सप्लोर करना चाहते थे'
लव स्टोरीज पर आधारित फिल्मों को जब अपार सफलता मिली तो इस शैली के प्रति उनकी नापसंदगी कम होती गई. करण ने कहा, 'शाहरुख खान के पास खुदा की आंखें हैं, इसी खूबी ने उन्हें भारतीय सिनेमा का सदाबहार रोमांटिक हीरो बना दिया.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने करीब चार साल के ब्रेक के बाद इस साल फिल्म 'पठान' से कमबैक किया, जिसमें वह एक्शन करते नजर आए. इसके बाद एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' में भी शाहरुख ने एक्शन दिखाया है. अब वह राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Raj Kundra जेल में खत्म करना चाहते थे सब कुछ, Shilpa Shetty ने दी थी देश छोड़ने की सलाह