बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की रिलीज के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच 'ब्रह्मास्त्र' का एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसे करण जौहर ने शेयर किया है. जिससे फैंस कन्फ्यूज हो रहे हैं.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसे देखने के बाद भी सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. क्योंकि इसे देखने के बाद लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ये शाहरुख खान या रणवीर सिंह. जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि दोनों स्टार इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे.
ऐसे में फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय जैसे सितारों के साथ बनी इस मल्टी-स्टारर फिल्म को लेकर कई रहस्य रखे गए हैं. जैसे फिल्म के असली विलेन से लेकर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के कैमियो रोल तक, इन सब पर सस्पेंस बनाया हुआ है.
ये भी देखें: Brahmastra: पिंक सूट में Alia Bhatt ने दिखाया जलवा, इस फिल्म के सितारे प्रमोशन में हैं बिजी