Karan Johar urges casting directors to cast him in films: बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माता-निर्देशकों में से एक करण जौहर सिनेमा में 25 साल पूरे कर चुके हैं.अब हाल ही में फिल्म मेकर ने एक्टिंग करने को लेकर अपने पैशन के बारे में बात की. करण ने बताया कि वह पर्दे पर किस तरह के किरदार निभाना चाहते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि वह पिता का किरदार निभाने के लिए भी तैयार हैं.
करण ने बताया कि 'बॉम्बे वेलवेट' के बाद उन्हें एक भी फिल्म ऑफर नहीं हुई है. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने अभिनय को सुधारना चाहते हैं. उन्हें 'बॉम्बे वेलवेट' के अपने प्रयासों पर बहुत गर्व है. ऐसे में उन्हें एक मौका दें.
एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा कि 'मैं आपको दिल से बता रहा हूं मुझे आज तक कोई सिंगल ऑफर नहीं मिला. मुझे लगा था कि एक फिल्म करने के बाद मेरे पास ऑफर्स की झड़ी लग जाएगा और मुझे उन्हें मना करना पड़ेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.'
करण ने बताया कि वो कोई भी रोल करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा -'मुझे कोई भी रोल दे दो. मुझे लीड रोल प्ले करने का कोई शौक नहीं है, आप मुझे अनन्या पांडे के पिता का किरदार भी ऑफर कर सकते हैं.'
करण ने यह भी कहा कि वह खुद की फिल्म में कोई किरदार नहीं करना चाहते हैं क्योंकि उससे विश्वसनीयता खत्म हो जाती है, लेकिन वह वाकई अभिनय करना चाहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण इस वक्त अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किल' की रिलीज की तैयारी में लगे हैं. पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रीमियर के बाद, 'किल' अब 5 जुलाई को भारत में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana और Rashmika साथ दिखेंगे हॉरर कॉमेडी फिल्म में, जानिए खबर डिटेल में