अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
दरअसल करण जब एयरपोर्ट पहुंचे थे वहां पैपराजी भी मौजूद थी. इस दौरान करण तेजी से आगे बढ़ते हुआ बिना आईडी चेक कराए एंट्री कर रहे थे. इतने में एंट्रेस पर खड़े गार्ड ने उन्हें रोक लिया और आईडी चेक करवाने को कहा.
इसके बाद करण अपने बैग से कुछ पेपर्स निकालते हैं और उन्हें चेक करवाते हैं. हालांकि की वीडियो के वायरल होते ही कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कॉमेंट्स किया और लिखा, 'ये लोग खुद को इतना समझदार समझते हैं कि उन्हें लगता है कि डॉक्युमेंट्स दिखाने या नियमों का पालन करने की कोई जरूरत नहीं है! हद है.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनके चेहरे से ऐसा लग रहा है की जैसे सुरक्षा का पालन करके एहसान कर रहे हैं.' बता दें, करण की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जल्द रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Ishita Dutta एयरपोर्ट पर एक बार फिर बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती आईं नजर, वीडियो हुआ वायरल