Yash-Roohi Birthday Pics: फिल्ममेकर करण जौहर के बच्चे रूही और यश आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर करण ने उनके बर्थडे बैश की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. साथ ही फिल्म मेकस ने बेहद प्यार नोट लिख कर अपने बच्चों को जन्मदिन की बधाई दी.
करण ने जो फोटो शेयर की है उसमें करण अपनी मां और दोनों बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. करण और रूही-यश ने पर्पल कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की हुई है.करण ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-'मेरे जीवन की किरण को हैप्पी बर्थडे. मेरी जिंदगी पूरी बदल चुकी हैं, बेस्ट के लिए और मेरे लिए दुनिया को देने के लिए भरपूर प्यार के साथ इसमें आ रहे हैं! कभी मत बदलना.बड़े हो जाओ लेकिन कभी मत बदलो.'
करण ने अपनी मां को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा-'मेरी मां को शुक्रिया, जो हमेशा हमारे परिवार की ताकत हैं. और यश और रूही के लिए मां समान हैं!Always लव यू मां.'
इसके अलावा करीना कपूर समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रूही और यश को जन्मदिन की बधाई दी.
इससे पहले 3 फरवरी को करण जौहर ने अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी होस्ट की थी जिसमें गौरी खान, अबराम, रानी मुखर्जी और अंगद बेदी समेत कई स्टार्स ने शिरकत की थी.
ये भी देखें : Ananya Panday के कजिन Ahaan Panday करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, रोमांटिक लव स्टोरी के लिए हो जाईए तैयार