Karan Johar hints at reuniting with Salman Khan on his birthday: ‘सलमान खान आज अपना 58 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर जहां फैंस और इंडस्ट्री के लोग एक्टर को बर्थडे विश कर रहे हैं वहीं फिल्म मेकर करण जौहर ने भी खास अंदाज में सलमान को जन्मदिन की बधाई दी.
करण ने इंस्टाग्राम पर सलमान की तस्वीर शेयर की और एक लंबा नोट भी लिखा. फिल्म मेकर ने अपनी फिल्म कुछ कुछ होता से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.
करण ने कहा कि सलमान ने KKHH की पूरी कहानी सुने बिना ही इस अमन के रोल के लिए हां कर दी थी. करण ने कहा कि जब किसी ने उनका साथ नहीं दिया तब सलमान ही थे, जिन्होंने इस रोल को स्वीकार किया.
उन्होंने बताया कि सलमान ने कहा था कि मैं आपके पिता से प्यार करता हूं और अगर मैंने यह फिल्म नहीं की तो मेरी बहन मुझे मार डालेगी.'
करण ने इस पोस्ट में अलवीरा और अपने पिता का आभार भी जताया. साथ ही उन्होंने आगे यह भी बताया कि 25 साल के बाद हमारे पास उनको सुनाने के लिए एक और कहानी थी, जिसके बारे में वे अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकते.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इस वक्त धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म में काम कर रहे हैं. इसका डायरेक्शन विष्णुवर्धन कर रहे हैं.
ये भी देखें : Rubina Dilaik और Abhinav Shukhla ने दिखाई अपनी बेटियों की झलक, यह रखा नाम