तीन दिनों तक चली अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग अभी भी लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुईं है. इस प्री-वेडिंग में देश विदेश के बिजनेसमैन समेत बॉलीवुड और हॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स शामिल थें. लेकिन इस फंक्शन में फिल्म निर्माता करण जौहर कहीं भी दिखाई नहीं दिए क्योंकि अक्सर उन्हें अंबानी परिवार की पार्टी बैश का हिस्सा बनते देखा जाता है.
अब करण ने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग का एक खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है जिसे धर्मा प्रोडक्शन ने तैयार किया है. इस दो मिनट के लंबे वीडियो में राधिका अनंत की ओर बढ़ती हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' से 'देखा तेनु पहली पहली बार वे' लिपसिंक करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'अनंत और राधिका को हार्दिक बधाई! शादी से पहले के फंक्शन हर किसी के दिलों में परिवार के प्रति प्यार का प्रमाण हैं! नीता भाभी, मुकेश भाई, अनंत -राधिका और पूरे अंबानी परिवार को बहुत सारा प्यार....दिल से...बधाई हो!.'
बता दें कि एक मार्च से 3 मार्च तक चले इस प्री-वेडिंग में तीनों खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और अन्य दिग्गज सेलेब्स पहुंचे थें. इस साल की जुलाई में अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधेंगे.
ये भी देखें - Heeramandi में लीड रोल मिलने पर Sanjeeda Sheikh ने कहा - सपना हकीकत में बदल गया