एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने गुड़ी पावड़ा सेलिब्रेट करते हुए कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तेजस्वी के लिए ये त्योहार और भी खास बन गया, जब उनके ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने उन्हें खास गिफ्ट दिया. तेजस्वी ने गिफ्ट की तस्वीर शेयर कर फैंस को भी सरप्राइज दिया है.
शेयर किए गए वीडियो में गिफ्ट हैंपर के बीच में भगवान गणेश की मूर्ति, फूल और मिठाई रखा दिख रहा है. फोटो में करण को टैग करते हुए तेजस्वी ने लिखा, 'हैप्पी गुढ़ी पावड़ा, करण कुंद्रा, आप सबसे अच्छे हैं.' इस बीच करण ने भी तेजस्वी को मजेदार तरीके से बधाई दी है. उन्होंने अपने हाल के एक फोटोशूट से एक छोटी क्लिप पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी गुड्डी पावड़ा.'
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 15' के दौरान करीब आए थे. फैंस इस कपल को तेजरण के नाम से बुलाते है.
ये भी देखिए: Jr NTR ने 'NTR 30' के मुहूर्त में 'RRR' के निर्देशक एसएस राजामौली को लगाया गले, वीडियो वायरल