गायक केके (KK) के आकस्मिक निधन से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में है. फैंस सोशल मीडिया के जरिए सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोलकाता के एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान केके की तबीयत खराब हुई और उन्हें वहां से तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में ही केके ने दम तोड़ दिया.
एडिटरजी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) ने कहा, 'क्या टैलेंट है! क्या आवाज़ है! और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या इंसान है. सरल, मिलनसार, कोई बुरा रवैया नहीं और एक पारिवारिक व्यक्ति थे. उन्हें अपनी कला और फैंस के अलावा किसी और चीज में दिलचस्पी नहीं थी. मुझे याद है कि मैं उनसे पहली बार किसी रियलिटी शो के दौरान मिला था.
वह इतने प्यारे आदमी थे कि वह किसी भी प्रतियोगी के बारे में अपशब्द नहीं कह सकते थे. हकीकत में, वो उन एकमात्र जजों में से एक थे जिन्होंने यह कहते सुना गया कि प्रतियोगी उनसे बेहतर थे, इसलिए वह उन्हें जज करने की स्थिति में नहीं थे.'
गायक का परिवार अब कोलकाता पहुंच गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके के शव का पोस्टमॉर्टम कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में किया जाएगा.
ये भी देखें : Samrat Prithiviraj: अक्षय कुमार की सरकार से विनती, कहा- मुगलों को पढ़ाया, राजाओं को भी पढाएं